IGNOU जुलाई में आरंभ होने वाले सेमेस्टर/वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन शुरु
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि इग्नू ने विभिन्न कोर्सेस के लिए जुलाई 2020 से आरंभ होने वाले सेमेस्टर/वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन फिर शुरु कर दिया है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र जिन्हें अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, वे विश्वविद्यालय द्वारा रि-रजिस्ट्रेशन के लिए बनाये गये समर्थ पोर्टल, ignou.samarrth.edu.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
छात्रों को जुलाई 2020 सेमेस्टर या वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन करने के लिए समर्थ पोर्टल पर अपने यूजर नेम (इनरोलमेंट नंबर) और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। जिन छात्रों ने इस पोर्टल पर अपना लॉगिन नहीं बनाया है, उन्हें न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए छात्रों को अपने प्रोग्राम, इनरोलमेंट नंबर के साथ-साथ अन्य विवरण भरने होंगे। समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ही छात्र जुलाई 2020 सेमेस्टर या वर्ष के लिए रि-रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
This news taken from jagran.com