CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020 information

    CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
    सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स के तो अभी एग्जाम भी पूरे नहीं हुए थे, बीच में ही लॉक डाउन लग गया। इसमें 10वीं के जो एग्जाम रह गए थे उनमें कुछ ऐसे थे जो जरूरी विषयों के नहीं थे। वहीं 12वीं के कुछ एग्जाम होने बाकी हैं। दरअसल सीबीएसई ने एग्जाम कराने को लेकर एक नीति बनाई है। बोर्ड अब केवल उन्हीं विषयों के एग्जाम कराएगा जो कि जरूरी हैं। इस तरह बोर्ड ने 12वीं के 29 विषय तय किए हैं। जिनके एग्जाम कराए जाएंगे। एक बार लॉक डाउन खत्म होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब से शुरू होंगे।
    This news taken from jansatta.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×