NEET 2020: NTA के नए नोटिस से छात्रों को राहत
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए जेईई मेन के बाद एनटीए ने अब नीट को लेकर भी एक नया नोटिस जारी किया है. इसमें स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है.
NTA ने स्टूडेंट्स के लिए जारी किया एक नया नोटिसHRD ने ट्वीट के जरिए भी इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी दीनीट यूजी 2020 के एप्लीकेशन करेक्शन का स्कोप बढ़ाने का लिया फैसला
NTA NEET UG 2020 New Notice: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउनक की घोषणा की गई थी. इसे लेकर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं. इसी बदलावों की कड़ी में अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर दी है.
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस बार नीट 2020 (NEET 2020) में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एक नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस से उन छात्रों को राहत मिली है जो अपने एप्लीकेशन में करेक्शन करने से चूक गए थे या उन्हें मौका नहीं मिला था. नोटिस के जरिए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर दी गई है.
This news taken from aajtak.indiatoday.in