लॉकडाउन: आईआईटी दिल्ली ने स्थगित की जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा
कोरोना वायरस की वजह से आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 17 मई को होने वाली थी लेकिन अब इस परीक्षा को टाल दिया है। हालांकि, अभी परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है। आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा होती है। जेईई मेन परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थी ही आईआईटी एडवांस की परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन अब इस परीक्षा को टाल दिया गया है।
इससे पहले जेईई मेन की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि सिर्फ शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी जो कि जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करते हैं उन्हें ही जेईई एडवांस की परीक्षा देने का मौका मिलता है। इस साल जेईई मेन और एडवांस की परीक्षा आईआईटी दिल्ली आयोजित कर रहा है। आईआईटी दिल्ली ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जेईई मेन की परीक्षा स्थगित हो गई है और ऐसे में जेईई एडवांस की परीक्षा को भी स्थगित किया जा रहा है।
This news taken from amarujala.com