NEET UG 2020: फिर खुली करेक्शन विंडो, गलती सुधारने का आखिरी मौका

    NEET Correction Window Reopens: एनईईटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिये भरे गये फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका एनटीए ने उपलब्ध कराया है. अगर आवेदन करते समय आपसे भी कोई गलती हो गयी हो तो उसे अब सुधार सकते हैं. याद रहे कि एनईईटी की करेक्शन विंडो दोबारा खुली है. यानी किसी भी कीमत पर सुधार करने का यह आखिरी मौका है. इस अवसर को हाथ से जाने दिया तो तीसरी बार मौका नहीं मिलेगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एनईईटी करेक्शन विंडो पहले भी खुलकर 31 जनवरी को बंद हो चुकी है. इस बार इसे दोबारा खोला गया है. अबकी बार करेक्शन विंडो 19 मार्च 2020 तक एक्टिव रहेगी. यह विंडो आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर उपलब्ध है, जहां जाकर बदलाव किये जा सकते हैं. एनटीए ने जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों को भी सूचित किया है, जिन्होंने ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा किये हैं, वे भी ऊपर दी वेबसाइट पर अपने आवेदन पत्र में सुधार के लिये सुधार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन संख्या अलग से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से उनसे साझा की जाएगी.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×