BPSC AE Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी
ऑनलाइन डेस्क। BPSC AE Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 31 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इनमें छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो रही है और 25 मार्च तक चलेगी। कैंड्डीडेट्स इस तारीख या इसके पहले तक अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि कैंड्डीटे्र 31 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं। वहीं उम्मीवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट से बीपीएससी के कार्यालय भेजना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन पत्र 16 अप्रैल को शाम 5 बजे से पहले आयोग के कार्यालय तक पहुंचाने होंगे।
ऐसे करें अप्लाई:
असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। यहां जाकर पहले पूरा नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ें और तभी अप्लाई करें, कयोंकि अगर फॉर्म में जरा सी भी गलती होती है तो ऐप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा – असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुार छूट दी जाएगी।
This news taken from jagran.com