ISI Admission 2020: ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
ISI Admission 2020: भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) कोलकाता ने डिग्री और डिप्लोमा और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के प्रोगाम्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 16 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके पहले आखिरी तारीख आज यानी कि 6 मार्च तक थी। लेकिन उम्मीदवार अब इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट isical.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को 1250 रुपये और सामान्य महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कैंड्डीटे्स को 625 रुपये फीस देनी होगी। भारतीय सांख्यिकी संस्थान के विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए एंट्रेंस का आयोजन 10 मई 2020 को किया जा रहा है।
This news taken from jagran.com