दिल्ली मेट्रो DMRC ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पद पर मांगे आवेदन
Delhi Metro Rail Corporation Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये भर्तियां पटना के डीएमआरसी प्रोजेक्ट के लिये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2020 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ये नियुक्तियां, डायरेक्ट रिक्रूटमेंट / डेप्यूटेशन / पोस्ट रिटायरमेंट कांट्रैक्चुअल इंगेजमेंट बेसिस के आधार पर होंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये वैकेंसीज़ विज्ञापन संख्या DMRC/PERS/22/HR/2020 (46) के अंतर्गत प्रकाशित हुईं हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और मैनेजर के 12 पद भरे जायेंगे.
शैक्षिक योग्यता –
डीएमआरसी के इन पदों के लिये पात्रता की बात की जाये तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री या डिप्लोमा किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही यह भी जरूरी है कि उन्होंने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ये डिग्री या डिप्लोमा लिया हो. यह डिग्री या डिप्लोमा फुल टाइम रेग्यूलर कोर्स हो ये भी आवश्यक है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये डीएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.delhimetrorail.com.
इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा प्रतिनियुक्ति और सीधी भर्ती के लिए 58 वर्ष रखी गयी है. वहीं , सेवानिवृत्ति के बाद के अनुबंध के आधार पर नियुक्ति होने की दिशा में आयु सीमा 58 से 61 वर्ष के बीच तय की गयी है.
This news taken from abplive.com