JNU Entrance Exam (JNUEE) 2020: जेएनयू प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रशेन शुरु

    JNU Entrance Exam (JNUEE) 2020: जेएनयू में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है।

    जेएनयू द्वारा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च को आरंभ करते हुए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 को रात्रि 11.50 बजे तक निर्धारित की गई है।

    परीक्षा 11 मई से 14 मई तक आयोजित होगी। जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होगी। रजिस्ट्रेशन विंडो 31 मार्च तक खुली रहेगी।

    बता दें कि यह दूसरा वर्ष है जब जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2018 तक जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा ही किया गया था। वहीं, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से एनएसटी द्वारा 54 प्रतिभागी यूनिवर्सिटी के लिए भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो कि एमएससी पेज बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, एमवीएससी और एमटेक बायोटेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगा।

    जेएनयू में सभी पाठ्यक्रमों के लिए चयन एनटीएस स्कोर के जरिए ही होगा। वहीं, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्यता कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (70 वेटेज) और मौखिक परीक्षा (30 वेटेज) के आधार पर होगी।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×