CBSE board Examination: उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी आज से बोर्ड परीक्षाएं देंगे छात्र
10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड की सोमवार से होने वाली परीक्षाएं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी आयोजित की जाएंगी। दंगा भड़कने के बाद यहां परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि यदि छात्र किन्हीं परिस्थितियों में सात मार्च तक परीक्षा नहीं पाते हैं तो उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। सोमवार को दसवीं कक्षा की संगीत और 12वीं की फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स की परीक्षा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अगर छात्रों को परीक्षा देने में कोई दिक्कत होती है तो उनके लिए अगली तारीख पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 7 मार्च 2020 तक होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को दिक्कतें आती हैं तो उनके लिए यह व्यवस्था की जाएगी।
सूची उपलब्ध कराएंगे स्कूल
सीबीएसई द्वारा स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मांग की गई है कि वह उन सभी छात्रों की सूची बोर्ड को उपलब्ध कराएं जो 7 मार्च तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे । इसके अलावा दिल्ली सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय से भी ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालातों को देखते हुए 10वीं व 12वीं की 26, 27, 28 और 29 फरवरी की बोर्ड परीक्षाओं को इस जिले में स्थगित कर दिया गया था।
This news taken from jagran.com