CBSE Class 12 Exam Postponed
CBSE Class 12 Exam Postponed: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा के चलते सीबीएसई बोर्ड ने कल यानी कि 27 फरवरी को 12वींं की अंग्रेजी की परीक्षा टाल दी है। बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा को उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के कुल 80 केंद्रों पर स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी बोर्ड ने ये साफ नहीं किया है कि अब 12वीं का इंग्लिश की परीक्षा कब होगी।
सीबीएसई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी कि शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के अनुरोध पर और छात्र-छात्राओं और स्टाफ और माता-पिता को परेशानी न हो इसलिए दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में कुछ एग्जाम सेंटर्स पर 12वीं की इंगलिश की परीक्षा स्थगित की जा रही है। उत्तरी-पूवी दिल्ली के अलावा अन्य दिल्ली समेत देश भर में परीक्षा अपने तय समय और केंद्र पर होगी।
This news taken from jagran.com