AIMA MAT Feb 2020 result: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम घोषित
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT)फरवरी 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए ऑफिशियिल वेबसाइट mat.aima.in पर जाना होगा। यहां लॉगइन करके स्टूडेंट्स अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट फरवरी 2020 का रिजल्ट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है। किसी भी स्टूडेंट्स को अलग से ईमेल और फैक्स के माध्यम से स्कोर कार्ड नहीं भेजा जाएगा। यह परीक्षा 2 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 तक देश भर के विभिन्न बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी। वहीं मई 2020 एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइननोटिफिकेशन पढ़कर फिर आवेदन कर सकते हैं।
This news taken from jagran.com