Railway Jobs 2020: रेलवे ने 2792 पदों पर निकाली वैकेंसी

    Railway Jobs: रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर वैकेंसी निकाली है. Railway Recruitment Cell द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 13 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

    नोटिफिकेशन के मुताबिक पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है.

    अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इन पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये दोना होगा. वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री रखा गया है, उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा.

    हावड़ा डिवीजन में निकली भर्तियां

    पद  वैकेंसी
    फिटर  281
    वेल्डर  61
    मच (एमवी)  09
    मेकेनिकल (डीजल)  17
    ब्लैकस्मिथ  09
    मशीनिस्ट  09
    कारपेंटर  09
    पेंटर  09
    लाइनमैन (जनरल)  09
    वायरमैन  09
    एसी मेकेनिक  08
    इलेक्ट्रीशियन  220
    मैकेनिक मशीन टूल  09

    आसनसोल डिवीजन में भर्ती

     पद  वैकेंसी
     फिटर 151
     टर्नर  14
     वेल्डर (जी एंड ई)  96
     इलेक्ट्रीशियन  110
     डीजल  41

    सियालदाह डिवीजन में भर्ती

    पद वैकेंसी
     फिटर  185
     वेल्डर  60
     इलेक्ट्रीशियन  91
     लाइनमैन  40
     वायरमैन  40
     इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक  75
     रेफ्रीजेरेटर और एसी मैकेनिक  35

    मालदा डिवीजन में भर्ती

    पद  वैकेंसी
     इलेक्ट्रीशियन  41
     एसी मेकेनिक  6
     फिटर  47
     वेल्डर  3
     पेंटर  2
     कारपेंटर  2

    कांचरापा वर्कशॉप में भर्ती

     पद वैकेंसी
     फिटर  66
     वेल्डर  39
     इलेक्ट्रीशियन  73
     मशीनिस्ट  6
     वायरमैन  3
     कारपेंटर  9
     पेंटर  10

    लीलुआ वर्कशॉप में भर्ती

    पद वैकेंसी
     फिटर  80
     मशीनिस्ट  11
     टर्नर  5
     वेल्डर (जी एंड ई)  68
     इलेक्ट्रीशियन  15
     वायरमैन  15
     रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग  5
     पेंटर जनरल  5

    जमालपुर वर्कशॉप में भर्ती

    पद वैकेंसी
     फिटर  260
     वेल्डर (जी एंड ई)  220
     मशीनिस्ट  48
     टर्नर  48
     इलेक्ट्रीशियन  43
     डीजल मैकेनिक  65

    इस पद पर वैकेंसी से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×