RVUNL में रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां

    राजस्थानः Rajasthan Electricity Regulatory Commission Recruitment 2020: राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेट्री कमीशन (आरवीयूएनएल) ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर, हेल्पर, लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य औऱ इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में एप्लीकेशन भर दें. आरयूवीएनएल के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 31 मार्च 2020.

    वैकेंसी विवरण –

    राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेट्री कमीशन में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.

    जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर – 33 पद

    हेल्पर – 25 पद

    लैब असिस्टेंट – 01 पद

    जूनियर असिस्टेंट – 15 पद

    पर्सनल असिस्टेंट – 01 पद

    क्लास फोर वर्कर – 08 पद

     

    शैक्षिक योग्यता –

    जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लिये उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं.

    पर्सनल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट –  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पास किये उम्मीदवार इन पदों  लिये एप्लाई कर सकते हैं.

    जूनियर असिस्टेंट – इन पदों के लिये 10 + 2 पास होने के साथ ही आरएससीआईटी पास होने पर ही आवेदन करने के लिये पात्र होंगे.

    हेल्पर – सेकेंडरी पास होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट होने पर आवेदन किया जा सकता है.

    क्लास फोर वर्कर – इन पदों के लिये कक्षा पांचवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

    इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के विषय में विस्तार से पता करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.rerc.rajasthan.gov.in.

    आवेदन प्रक्रिया –

    राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन बताये गये प्रारूप में करना है. इच्छुक उम्मीदवार पूरी तरह से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिये पते पर भेज दें. सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, विद्युतवाहिनी भवन, राजकीय मोटर गैरेज के पास, सहकार मार्ग, जयपुर- 302001.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×