UPPSC Pre Result: यूपी लोक सेवा आयोग पीसीएस प्री 2019 का रिजल्ट जारी
UPPSC Pre Result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 6320 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है जिसे सोमवार को देर शाम में जारी किया गया.
यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2019 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2019 (सामान्य चयन) का परिणाम 7 अलग- अलग ग्रुपों में तथा सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019 एवं सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन) प्रा. परीक्षा 2019 का रिजल्ट अलग से घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीपीसीएस प्री परीक्षा 2019 को 15 दिसंबर 2019 को प्रदेश के कुल 19 जिलों के 1166 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 318147 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें कुल 6320 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल 2020 से और एसीएफ/आरएफओ-2019 की मुख्य परीक्षा 16 अगस्त से प्रस्तावित है.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 तथा सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रा. परीक्षा 2019 के आयोजन के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जिसकी विज्ञापन संख्या ए-2/ ई -1/ 2019 है, 16 अक्टूबर 2019 को जारी कर योग्य अभ्यर्थियों आवेदन आमंत्रित किया था. इसके लिए कुल 544664 परीक्षार्थियों ने अपने आवेदन भेजे थे. जिसमें से 318624 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 226040 परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
परीक्षा परिणाम संबंधी आधिकारिक निर्देश हेतु क्लिक करें
परीक्षा परिणाम के लिए क्लिक करें
This news taken from abplive.com