CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार, 15 फरवरी 2020 यानी आज से शुरू हो रही है। हालांकि 10वीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। फिलहाल अतिरिक्त व वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

    इस परीक्षा के मद्देनजर सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवल ने कुछ दिनों पहले एक चिट्ठी लिखी थी। अब उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के लिए 10 जरूरी निर्देश दिए हैं। ये निर्देश परीक्षा के दौरान आपके बेहद काम आएंगे। सीबीएसई अध्यक्ष द्वारा दिए गए सभी 10 निर्देश आगे पढ़ें।

    • परीक्षा केंद्र – परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान व पता अच्छी तरह जांच लें। इसके लिए आप सीबीएसई के ‘exam center locator app’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ड्रेस कोड – रेगुलर विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा में शामिल होना है। साथ ही अपना स्कूल आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना जरूरी है। वहीं, प्राइवेट विद्यार्थी हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
    • समय – ध्यान रहे कि आप सुबह 9.45 बजे तक केंद्र पहुंच जाएं। सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
    • ये जरूर ले जाएं – विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी दोबारा जांच लें कि वे अपने साथ ये चीजें परीक्षा में ले जा रहे हैं – एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर। ये सभी चीजें एक ट्रांसपैरेंट बॉक्स में होने चाहिए।
    • ये न ले जाएं – जरूर ध्यान रखें कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मोबाइल फोन, वॉलेट, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच जैसी कोई चीज लेकर न जाए।
    • चेतावनी – अभिभावक भी अपने बच्चे को जरूर समझाएं कि वह किसी गलत काम का हिस्सा न बने। परीक्षा के दौरान या इससे जुड़ी गड़बड़ी करते हुए पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
    • नियमों का पालन – परीक्षा के दौरान जांच से लेकर उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर भरने तक व अन्य नियमों का पालन जरूर करें।
    • विशेष बच्चे – अगर आपका बच्चा विशेष बच्चों की श्रेणी में आता है, तो ध्यान रखें कि बोर्ड ने उनके लिए खास प्रावधान किए हैं। आपके बच्चे उन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
    • अच्छी नींद – इस बात का ध्यान अभिभावक खासतौर पर रखें कि आपका बच्चा परीक्षा के दौरान अच्छी नींद ले। साथ ही पोषक भोजन लेता रहे।
    • व्यवहार – यह निर्देश विशेषकर अभिभावकों के लिए है। उन्हें ये जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप परीक्षा के दौरान और इसके बाद भी उनके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। परीक्षा अच्छी गई हो या नहीं, आप बच्चों का मनोबल टूटने न दें।

    This news taken from amarujala.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×