Patna High Court ने जिला जज एंट्री लेवल की भर्ती के लिए मांगे आवेदन

    District Judge Recruitment 2020: पटना हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी जो डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के पद पर नियुक्त होने की चाह रखते हैं. वे नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 21/03/2020 तक अपने ऑनलाइन आवेदन भेजें.

    रिक्तियों की कुल संख्या  – 27 पद

    पदों का विवरण

      • डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल)

     

    मह्तोपूर्ण तिथियां :

      • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरु होने की तिथि:- 21 फरवरी 2020
      • ऑनलाइन अप्लाई करनेकी अंतिम तिथि – 21/03/2020
      • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सबमिट करने की अंतिम तिथि28-03-2020

    पात्रता मापदंड

    शैक्षिक योग्यता आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विधि स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही वह बार काउंसिल का सदस्य हो तथा आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 7 वर्ष तक एक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस किया हो. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें.

    आयु सीमा01- 01- 2020 को आवेदक की उम्र 35 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार, जिन्होंने 01- 01- 2020 को 35 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है और इसके पहले ही 50 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, ऐसे अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए विचार के पात्र नहीं होंगे. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में उच्च न्यायालय पटना के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

    वेतनमान रू.51550-1230-58930-1380-6307

    परीक्षा शुल्क :

      • जनरल / बीसी / ईबीसी के लिए: रु. 1000 / – मात्र
      • बिहार के एससी / एसटी / ओएच के लिए: रु. 500 / – मात्र
      • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना होगा.

    चयन प्रक्रिया:  चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा शामिल होगी. हाई कोर्ट के पास यह अधिकार होगा कि वह लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट ले.   

    आवेदन कैसे करें?

    आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगें. अभ्यर्थी अपने आवेदन पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल साईट से ऑनलाइन अप्लाई करें.  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2020 से 21 मार्च 2020 तक चलेगी.

    आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

    ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×