RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर संवीक्षा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित

    आरपीएससी ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर जीआर- II संवीक्षा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

    सफ़ल घोषित किये गए अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साईट से विस्तृत आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म के साथ प्रमाणपत्रों को संलग्न करके आयोग के कार्यालय भेज दें. आयोग के कार्यालय में इसके पहुंचने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 है.

    RPSC Group Instructor/Surveyor Result 2019 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर जीआर- II संवीक्षा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर जीआर- II के पदों पर भर्ती होने के लिए आयोजित संवीक्षा परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे. वे सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

     

    प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड –II (टीएसपी एवं नॉन टीएसपी) के पदों की सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिनांक 7 नवंबर 2019 को समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड –II संवीक्षा परीक्षा 2018 आयोजित की थी.

     

    आरपीएससी ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर जीआर- II संवीक्षा परीक्षा 2018 के आधार पर जिन अभ्यार्थ्यों को अस्थायी रूप से इंटरव्यू के लिए  सफ़ल घोषित किया गया है. उनके रोल नंबर आधिकारिक साईट पर प्रकाशित किये गए हैं. इंटरव्यू के लिए  सफ़ल घोषित किये गए अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साईट से विस्तृत आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म के साथ प्रमाणपत्रों को संलग्न करके आयोग के कार्यालय भेज दें. आयोग के कार्यालय में इसके पहुंचने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 है. आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद इनकी पात्रता आंकी जायेगी. उसके बाद साक्षात्कार से संबंधित सूचनाओं को यथा समय अवगत करा दिया जायेगा.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×