IGNOU admission 2020: फिर बढ़ा आवेदन का समय

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU –  Indira Gandhi National Open University) में दाखिला चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इग्नू ने जनवरी 2020 शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। यहां स्नातक (UG Bachelor degree), स्नातकोत्तर (PG), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PG Diploma), डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट व अन्य सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    पहले उपरोक्त में से किसी भी पाठ्यक्रम में इग्नू में दाखिले के लिए अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 तय की गई थी। अब संस्थान ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया है।

    आवेदन करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक आपको इस खबर में आगे दिया जा रहा है।

    IGNOU admissions January 2020: कैसे करें आवेदन

    • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • होमपेज पर ‘ऑनलाइन एडमिशन ओपन फॉर जनवरी सेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
    • नया पेज खुलेगा। यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें।
    • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
    • भरे हुए आवेदन फॉर्म को सेव कर एक प्रिंट निकाल लें। यह भविष्य में आपके काम आ सकता है।

      इस दाखिले व आवेदन प्रक्रिया के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –
      011-29572513
      011-29572514
      011-29571301
      011-29571528

      इन नंबरों के अलावा आप नीचे दी गई ई-मेल आईडी के जरिए भी मदद ले सकते हैं।
      ssc@ignou.ac.in
      registrarsrd@ignou.ac.in

      इग्नू ने उम्मीदवारों को संस्थान के ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों के टैब पर क्लिक करने की सलाह दी है। यहां से योग्यता, शुल्क, पाठ्यक्रम की अवधि व अन्य सभी जरूरी जानकारी पढ़ने का निर्देश दिया है।

      गौरतलब है कि इग्नू ने इस शैक्षणिक सत्र से नए पाठ्यक्रम एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड पर शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो साल और अधिकतम अवधि पांच साल है। इसमें दाखिला लेने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

      IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

    This news taken from amarujala.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×