TNUSRB के हॉल टिकट, एसआई एग्जाम 2019 के लिये रिलीज़

    सब-इंसपेक्टर ऑफ़ पुलिस पद के लिये होने वाले एग्जाम के हॉल टिकट टीएनयूएसआरबी ने रिलीज कर दिये हैं. आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है

    तमिलनाडु: तमिलनाडु यूनिफोर्मेड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (टीके, एआर, टीएसपी) 2019 लिखित परीक्षा के लिये हॉल टिकट रिलीज़ कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किये हों, वे टीएनयूएसआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट का पता है – tnusrbonline.org

     

    पदों का विवरण –

    इस लिखित परीक्षा के जरिए 969 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें से 660 पदों पर सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (टीके), 276 पदों पर सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एआर) और 33 पदों पर सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (टीएसपी) की भर्तियां की जानी हैं. जहां तक परीक्षा के आयोजन की बात है तो डिपार्टमेंटल उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती परीक्षा 11 जनवरी 2020 को ली जाएगी. वहीं जनरल उम्मीदवारों के लिए 12 जनवरी 2020 को परीक्षा का आयोजन होगा.

     

    कैसे करें डाउनलोड –

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाएं. इसके बाद  login for written exam hall ticket नाम के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉग इन करें और अपना रोलनंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जो भी जानकारियां मांगी गयी हैं, डालें. यह सूचनाएं डालते समय सावधान रहें. जरा सी भी गलती से आपको अपना हॉल टिकट मिलने में दिक्कत होगी. सारी सूचनाएं डालने के बाद उसे सबमिट कर दें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. इसके बिना आप परीक्षा नहीं दे सकते.

     

    परीक्षा प्रारूप –

    इस परीक्षा के तहत कई चरणों से गुजरना पड़ता है. सबसे पहले होती है लिखित परीक्षा. इसके बाद फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (पीएमटी), एंड्योरेंस टेस्ट (ईटी) या फिजिकल इफीशियेंसी टेस्ट (पीईटी) होता है. सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही कैंडिडेट का चयन अंतिम होता है.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×