DMRC ने विभिन्न पदों के लिये निकाली 1492 वैकेंसी

    दिल्ली मेट्रो ने कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, स्टेनो, जेई आदि विभिन्न पदों के लिये बंपर भर्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें.

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरशन ने 1492 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं – delhimetrorail.com. याद रहे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है. इसके पहले ही फॉर्म भर दें. दिल्‍ली मेट्रो ने जिन पदों पर वैकेंसी जारी की है, उसमें रेगुलर और कांट्रैक्‍ट आधारित पद शामिल हैं. दिल्‍ली मेट्रो इसके जरिये कुल 1492पदों पर भर्ती करेगी. कुल पदों में 929 रेगुलर नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव पद हैं, जबकि 398 कांट्रैक्‍ट आधारित नॉन-एग्‍जीक्‍यूटिव पद हैं. वहीं 105 कांट्रैक्‍ट आधारित एग्‍जीक्‍यूटिव पद हैं और 60 रेगुलर एग्‍जीक्‍यूटिव पद हैं. पदों के विभाजन के विषय में विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट या नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

    परीक्षा प्रारूप –

    दिल्‍ली मेट्रो के एग्‍जीक्‍यूटिव पदों पर चयन के लिये दो कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा होंगी. इसके साथ ही ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्‍यू भी होगा. वहीं नॉन-एग्‍जीक्‍यूटिव पदों के लिये भी दो कंप्‍यूटर आधारित परीक्षाएं आयोजित होंगी. पर इन पदों के लिये ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्‍यू राउंड नहीं होगा.

    आवेदन शुल्क –

    सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग और पीडब्ल्यूबीडी के लिये यह शुल्क 250 रुपये है.

    वेतन प्रारूप –

    डीएमआरसी के विभिन्न पदों के लिये सैलरी कुछ इस प्रकार है-

    असिस्‍टेंट मैनेजर – 50000-160000 रुपये.
    जूनियर इंजीनियर – 37000-115000 रुपये.
    फायर इंस्‍पेक्‍टर – 37000-115000 रुपये.
    आर्किटेक्‍ट असिस्‍टेंट – 37000-115000 रुपये.
    असिस्‍टेंट प्रोग्रामर – 37000-115000 रुपये.
    लीगल असिस्‍टेंट – 35000-115000 रुपये.
    कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट – 35000-110000 रुपये.
    अकाउंट असिस्‍टेंट – 35000 -110000 रुपये.
    स्‍टोर्स असिस्‍टेंट – 35000 -110000 रुपये.
    असिस्‍टेंट – 35000-110000 रुपये.
    स्‍टेनोग्राफर – 35000-110000 रुपये.
    ऑफिस असिस्‍टेंट – 35000 -110000 रुपये.
    मेंटेनर – 25000 – 80000 रुपये.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×