IGNOU: जनवरी 2020 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन का समय बढ़ा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU – Indira Gandhi National Open University) में जनवरी 2020 शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यहां स्नातक (UG Bachelor degree), स्नातकोत्तर (PG), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PG Diploma), डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट व अन्य सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अगर आप इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इसके 20 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक आपको इस खबर में आगे दिया जा रहा है।
IGNOU admissions January 2020: कैसे करें आवेदन
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘ऑनलाइन एडमिशन ओपन फॉर जनवरी सेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- भरे हुए आवेदन फॉर्म को सेव कर एक प्रिंट निकाल लें। यह भविष्य में आपके काम आ सकता है।
011-29572513
011-29572514
011-29571301
011-29571528इन नंबरों के अलावा आप नीचे दी गई ई-मेल आईडी के जरिए भी मदद ले सकते हैं।
ssc@ignou.ac.in
registrarsrd@ignou.ac.in
गौरतलब है कि इग्नू ने इस शैक्षणिक सत्र से नए पाठ्यक्रम एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड पर शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो साल और अधिकतम अवधि पांच साल है। इसमें दाखिला लेने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।