10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनााओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें। 

 

1. किसी दी गई अवधि के लिये एक देश की राष्ट्रीय आय – 

(A) नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी। 

(B) कुल उपभोग और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी। 

(C) सभी व्यक्तियों की व्यक्तिगत आय के योग के बराबर होगी। 

(D) उत्पादित अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी। 

 

2. किसी अर्थव्यवस्था में ब्याज की दर को घटाया जाता है तो वह – 

(A) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय बढ़ायेगा 

(B) अर्थव्यवस्था में करसंग्रह को बढ़ायेगा।

(C) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ायेगा। 

(D) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ायेगा। 

 

3.भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है – 

(A) कृषि 

(B) लघु (माइक्रो) एवं छोटे उद्यम

(C) दुर्बल वर्ग 

(D) उपर्युक्त सभी 

 

4. जोखिम पूँजी से क्या तात्पर्य है ? 

(A) उद्योगों की उपलब्ध कराई गई अप्लकालीन पूँजी। 

(B) नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन पारम्भिक पूँजी। 

(C) उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियाँ। 

(D) उद्योगों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिये उपलब्ध कराई गई निधियाँ। 

 

5. साल दर साल लगातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिये सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी कार्यवाही/कार्यवाहियों की जा सकती है- 

(1) राजस्व व्यय को घटाना 

(2) नवीन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ करना। 

(3) सहायिकी (सब्सिडी) को युक्तिसंगत बनाना। 

(4) आयात शुल्क को कम करना। 

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुने

कूट:

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 और 3 

(C) केवल 1 और 3 

(D) 1, 2, 3, और 4 

 

6. निम्नलिखित में से किस पर कोई आयकर छूट नहीं है 

(A) किसान विकास पत्र 

(B) राष्ट्रीय बचत पत्र 

(C) लोक भविष्य निधि 

(D) यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना 

 

7. प्रच्छन्न बेरोजगारी को सामान्यतः अर्थ होता है कि – 

(A) लोग बड़ी संख्या में बरोजगार रहते है। 

(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं होता है। 

(C) श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य हो जाती है। 

(D) श्रमिकों की उत्पादकता नीची होती है। 

 

8. भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में विगत एक दशक में चार गुना वृद्धि हुई।
  2. सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) मंे सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिशत अंश में विगत एक दशक में कमी आई हैं

उपरोक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 और न ही 2 

 

9. ट्रांस पेसिफिक पार्टनरशिप (ज्तंदे च्ंबiiिब च्ंतजदमतेीपच) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. मध्य एक समझौता है।
  2. यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –

(A) केवल 1

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 और न ही 2 

 

10. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लक्ष्य क्या है –

(A) लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना।

(B) निर्धन कृषकों को नगदी फसलों की कृषि के लिये ऋण उपलब्ध करना। 

(C) वृद्ध व निःसहाय लोगों को पेंशन देना। 

(D) कौशल विकास एवं रोजगार सृजन में लगे स्वयंसेवी संगठनों का निधीकरण (फंडिंग) करना।

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer D C D B C A C B A A

 

10 Most Important Question Daily  

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनााओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. ऑप्टिकल फाइबर कार्य करता है –

(A) प्रकाश का अपवर्तन

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का प्रर्कीर्णन

(D)पूर्ण आंतरिक परावर्तन

 

2. ऑप्टिकल फाइबर के बारे में सत्य कथनों का कूट बनायें –

(1) ऑप्टिकल फाइबर के निर्माण में रिलाइंस इंउस्ट्रीज, भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

(2) ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।

(3) ऑप्टिकल फाइबर की पहली लाइन पूणे के शिवाजी नगर से छावनी के बीच बिछायी गयी।

(4) ऑप्टिकल फाइबर 0.005 मिमी. की पतली बेलनाकार नलिकाएं होती हैं।

 

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?

(A) 1 व 3 

(B) (2),(3), व (4)

(C) (1) (2),(4)

(D) उपरोक्त सभी

 

3. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में क्या अंतर है –

(A) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है।

(B) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।

(C) नाभिकीय रिऐक्टर मे श्रंृखला अभिक्रिया नियंत्रित नही होती है।

(D) परमाणु बम में श्रंृखला अभिक्रिया नहीं हाती है जबकि नाभिकीय रिऐक्टर में होती है।

 

4. निम्नलिखित में से कार्बोहाइड्रेट का कार्य है –

(1) ऑक्सीजन द्वारा शरीर की ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति करना

(2) शरीर में भोजन संचय के समान कार्य करना

(3) न्यूक्लिक अम्लों का निर्माण करना तथा अन्य पदार्थों के निर्माण के लिए कच्चे पदार्थों के रूप में कार्य करना

(4) जन्तुओं के बाह्य कंकाल का निर्माण करना

कूट

(A) 1 व 2

(B) 3 और 4

(C) 1,2 और 4

(D) उपरोक्त सभी

 

5. निम्नलिखित में आसत्य है –

(A) अग्नाशय मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है।

(B) अग्नाशय, इन्सुलिन के रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है।

(C) इसके अल्प स्त्रावण से मधुमेह नामक रोग हो जाता है।

(D) जन्तुओं के बाह्य कंकाल का निर्माण करना

 

6. ‘द्रव सोना’ के नाम से जाना जाता है –

(A) पेट्रोलियम

(B) प्लेटिनम

(C) एक्वारेजिया

(D) पायरीन

 

7. ‘किस पेट्रोलियम कम्पनी ने ‘स्पीड’ नामक एक उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल को बाजार में उतारा है?

(A) भारत पेट्रोलियम

(B) इण्डियन ऑयल

(C) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम

(D) सेल

 

8. एल.पी.जी. में मुख्यतः होती है –

(A) मिथेन, इथेन व हेक्सेन

(B) मिथेन, इथेन व नोनेन

(C) मिथेन, प्रोपेन व ब्यूटे

(D) इथेन, ब्यूटेन व हेक्सेन

 

9. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है? – 

(A) द्रव्यमान संरक्षण 

(B) ऊर्जा संरक्षण 

(C) रैखिक संवेग संरक्षण 

(D) कोणी संवेग संरक्षण

 

10. ट्रांसफार्मर कार्य करते है – 

(A) केवल दिष्टधारा से 

(B) प्रत्यावर्ती धारा से 

(C) दिष्ट एवं प्रत्यावर्ती दोनों 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer D D B D C A A C C B

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×