10 Most Important Question Daily
Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar
हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।
1. ‘‘द्वितीय वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक‘‘ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) 22वां
(B) 23वां
(C) 28वां
(D) 29वां
2. ‘‘गोविंद लक्ष्मण‘‘, जिन्होंने हाल ही में (2017), एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है, किस खेल से सम्बन्ध रखते है ?
(A) ऊँची कूद / (High jump)
(B) भाला फेंक / (Javelin throw)
(C) गोला फेंक / (Shot Put)
(D) दौड़ / (Race)
3. ‘‘भारतीय महिला बैंक‘‘ का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ?
(A) एस.बी.आई. (S.B.I)
(B) आई.सी.आई.सी.आई. (I.C.I.C.I.)
(C) एच.डी.एफ.सी. (H.D.F.C.)
(D) पी.एन.बी.(P.N.B.)
4. भारत का ऐसा पहला विश्वविद्यालय जो पूर्णतः दलित छात्रों के लिये होगा, कहाँ निर्मित हो रहा है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) जबलपुर
(C) हैदराबाद
(D) इलाहाबाद
5. केन्द्र सरकार की ‘‘हृदय‘‘ ;भ्तपकंलद्ध योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है –
(A) रेलवे प्लेटफॉर्मों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना।
(B) रेलवे स्टेशनों पर खानपान सुविधाओं का उन्नयन।
(C) विरासत शहरों का विकास व उनमें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने।
(D) हृदय सम्बन्धी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष पहल।
6. कभी-कभी समाचारों में ‘‘सोशल ग्राफ‘‘ शब्द किस संदर्भ में देखा जाता है:
(A) इन्टरनेट यूजर्स के मध्य रिलेशनशिप नेटवर्क
(B) यूजर्स द्वारा सृजित सोशल मिडिया कटेट, जिसमें किसी संगठन या किसी कम्पनी का योगदान न हो।
(C) ब्लॉग और वीडियो द्वारा सृजित कटेट के आधार पर इंटरनेट पर किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा।
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं।
7. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से सम्बन्धित विभिन्न कथनों पर विचार करते हुये सही उत्तर का चयन कीजए –
(1) इस योजना में अघोषित आय का 25 प्रतिशत अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा व जमा राशि ब्याज रहीत होगी और 4 वर्ष के लिये लॉकइन रहेगी।
(2) इस योजना में देश में पड़ा नगद कालाधन ही घोषित किया जा सकता है, विदेशी खातों में जमा रकम, ज्वैलरी, स्टॉक या अचल सम्पत्ति को इस स्कीम के तहत घोषित करने की इजाजत नहीं होगी।
(3) इस योजना के अंतर्गत घोषित आय, आयकर अधिनियम, 2001 के अधीन कर योग्य नहीं होगी
(A) केवल 1 व 2 सही है।
(B) केवल 2 व 3 सही है।
(C) केवल 1 व 3 सही है।
(D) उपरोक्त सभी
8. युनेस्को द्वारा हाल ही में भारत के किस प्राचीन अभ्यास को अमूर्त, सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया है –
(A) गांधीजी का चरखा
(B) रामदेवजी का योग
(C) पूर्वी भारतीय राज्यों का पारम्परिक नृत्य ‘छऊ‘
9. ई-गवर्नेंस पर 20वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुआ, इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुये असत्य कथन को छांटिये
(1) इसका आयोजन विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) में किया गया।
(2) इस सम्मेलन की मुख्य थीम थी – डिजीटल रूपान्तर।
(3) इसका उद्देश्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिये कार्यों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ सामाजिक सशक्तीकरण करना है।
(4) ई-गवर्नेंस का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुआ था।
(A) केवल 1
(B) केवल 4
(C) केवल 1 व 3
(D) सभी कथन सत्य है।
10. जी.एस.टी. लागू करने हेतु 101वां संशोधन अधिनियम लागू किया गया –
(A) 8 अगस्त, 2016
(B) 8 सितम्बर, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2017
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer Sheet | ||||||||||
Question | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
Answer | B | D | A | C | C | A | A | B | D | B |
10 Most Important Question Daily
हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।
1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत है?
(A) डेक्कन ओडिसी – महाराष्ट्र
(B) हेरिटेज ऑन व्हील – राजस्थान
(C) रायल ऑन व्हील – राजस्था, वाराणसी
(D) महाराजा एक्सप्रेस – नार्थ-ईस्ट
2. पश्मीना ऊन की प्राप्ती होती है-
(A) बकरी
(B) खरगोश
(C) भेड
(D) यॉक
3. एल्युमिनियम उद्योग में निम्न में से क्या आवश्यक नहीं है?
(A) बॉक्साइट
(B) चूना पत्थर
(C) विद्युत
(D) टिन
4. फ्यूचरजेन योजना संबधित हैं-
(A) हाइड्रोजन के इस्तेमाल से
(B) कोयले के इस्तेमाल से
(C) जल के इस्तेमाल से
(D) यूरेनियम के इस्तेमाल से
5. निम्न में से कौन सा युग्म युमेलित नहीं है?
भारतीय संयत्र राज्य
(A) नांगल पंजाब
(B) मानगुरू आन्ध्रप्रेदश
(C) थाल गुजरात
(D) कोटा राजस्थान
6. नव्यकरणीय ऊर्जा स्रोत निम्न में से कौन सा नहीं है?
(A) सौरताप
(B) पवन ऊर्जा
(C) भूतापीय
(D) कोयला
7. माइका प्राप्त होती है-
(A) आग्नेय एवं रूपान्तरित
(B) आग्नेय एवं जलोढ़
(C) आग्नेय एवं अवसादी
(D) रूपान्तरित एवं जलोढ़
8. क्लैथरैट क्या है-
(A) अपतटीय तेल
(B) बर्फ में फँसी मिथेन
(C) कोयला
(D) मैग्नीशियम
9. निमु बाजगो परियोजना किस नदी पर स्थित हैं?
(A) सतलज
(B) चेनाब
(C) सिन्धु
(D) झेलम
10. हथनीकुंड बैराज किस नदी पर स्थित हैं।
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) रिहन्द
(D) टोंस
Answer Sheet | ||||||||||
Question | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
Answer | D | A | D | B | C | D | A | B | C | A |